कानपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। सीएसए में आयोजित हुए कैंपस प्लेसमेंट में छात्र अस्मित पटेल का चयन नौ लाख रुपये के पैकेज पर हुआ है। मंगलवार को सेवायोजन निदेशक डॉ. विनय कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के तैतीस छात्र-छात्राओं का एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड कंपनी ने ऑनलाइन टेस्ट लेने के बाद नौकरी का ये ऑफर अस्मित को दिया है। छात्र के उत्कर्ष प्रदर्शन के बाद कुलपति आनंद कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के छात्र अस्मित पटेल को नौ लाख रुपये का पैकेज मिला है। सेवायोजन निदेशक डॉ विनय कुमार यादव ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए काफी गर्व की बात है। आओ बताया कि एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड कंपनी ने 33 छात्र- छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट लिया था। इसमें नौ छात्र-छात्राओं की लिस्ट बनाई गई इसके बाद उनमें छटनी करते हुए पांच छात्र-छात्राओं का पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए चयन किया गया जिसमें अस्मित पटेल का चयन हुआ है।
आगे उन्होंने बताया कि एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड कंपनी कृषि मशीनरी, रेलवे उपकरण और मैटेरियल हैंडलिंग उपकरण आदि बनाती है। साथ ही देश की और भी कंपनियों से कैंपस प्लेसमेंट के लिए चर्चा की जा रही है। वहीं छात्र अस्मित को नौ लाख रुपये का पैकेज मिलने के बाद से बाकी के छात्र-छात्राओं में भी बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने के होड़ सी मच गई है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने छात्र के चयन होने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।