वैश्विक साइबर धोखाधड़ी मामले में दिल्ली-एनसीआर में 11 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.) —
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून में 11 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है।
ईडी साइबर धोखाधड़ी छापेमारी सीबीआई और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर शुरू की गई, जिसमें करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया।
जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने भारतीय और विदेशी नागरिकों को ऑनलाइन फंसाकर करोड़ों रुपये ऐंठे। ये रकम बिटकॉइन के रूप में विभिन्न क्रिप्टो वॉलेट्स में जमा की गई थी, जिसकी कुल राशि करीब 260 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
ईडी अधिकारियों के अनुसार, इन बिटकॉइनों को हवाला ऑपरेटरों के ज़रिए यूएसडीटी (Tether) में कन्वर्ट कर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भेजा गया। वहां से यह रकम नकद के रूप में ठगों तक पहुंचाई गई।
जांच एजेंसी ने यह भी बताया कि इन साइबर अपराधियों का नेटवर्क कई देशों में फैला हुआ है, और यह संगठित तरीके से लोगों को फर्जी वेबसाइटों, निवेश योजनाओं और नौकरी के झूठे प्रस्तावों के ज़रिए शिकार बनाता है।
ईडी साइबर धोखाधड़ी छापेमारी अब तेज़ हो गई है और सूत्रों के मुताबिक जल्द ही कुछ बड़े नामों पर कार्रवाई संभव है।