चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ से बदला मौसम
अररिया, 31 अक्टूबर (हि.स.)। अररिया जिले में चक्रवाती तूफान मोंथा का व्यापक असर देखने को मिला। दो दिनों से आसमान में छाए घने बादलों के बीच गुरुवार रात शुरू हुई बारिश शुक्रवार को पूरे दिन जारी रही। लगातार मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन ठंड ने दस्तक दे दी।
बाजारों में सन्नाटा और जल जमाव
लगातार हो रही बारिश से अररिया के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में कैद रहे और सड़कों पर पानी भर गया। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र की स्थिति सबसे खराब रही। मुख्य बाजार सदर रोड में पोस्ट ऑफिस चौक से पटेल चौक तक दो फीट तक पानी जमा हो गया। नाले का पानी दुकानों में घुस जाने से व्यापारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कई दुकानदार अपने परिवार और स्टाफ के साथ दिनभर दुकान से पानी निकालते दिखे।
वाहन बंद और जनजीवन अस्त-व्यस्त
बारिश और जल जमाव के कारण कई वाहनों के इंजन में पानी घुस गया, जिससे वाहन बीच सड़क पर बंद हो गए। स्कूल वैन भी फंस गए, जिससे बच्चों को दिक्कत हुई। जरूरी कामों से बाहर निकलने वाले लोग जलजमाव पार करने में मुश्किलों का सामना करते रहे। नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई।
तापमान में भारी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में पांच से आठ डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। ठंड बढ़ने के साथ लोग गर्म कपड़ों में दुबकने को मजबूर हैं। बारिश रुकने के बाद भी स्थिति सामान्य होने में समय लगने की संभावना है।


 
                                    