Mon, Apr 7, 2025
24 C
Gurgaon

एमडीएम अस्पताल : जनाना विंग के ओटी में सिलेण्डर से लगी आग, जनहानि होने से बची

जोधपुर, 31 मार्च (हि.स.)। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल के नवनिर्मित जनाना विंग के ऑपरेशन थियेटर में अलसुबह गैस सिलेण्डर फटने से आग लग गई। धमाके साथ लगी आग से एकबारगी अस्पताल में अफरातफरी मच गई। गनीमत रहीं कि ओटी में कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सिलेण्डर फटने से ओटी में छत के साथ मशीनों को नुकसान पहुंचा है। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को समय पर काबू कर लिया। अस्पताल प्रशासन ने भी मौका मुआयना किए जाने के साथ जांच के आदेश दिए है।

जानकारी के अनुसार मथुरादास माथुर अस्पताल में हाल ही जनाना विंग तैयार की गई है। विंग के ऑपरेशन थियेटर में गैस सिलेण्डर में आज सुबह अचानक से हुए ब्लास्ट के बाद आग लग गई। सबसे बड़ी बात है कि यहां पर कोई शख्स चोटिल अथवा जख्मी नहीं हुआ है। धमाकें की आवाज सुनकर अस्पताल परिसर में एक बारगी अफरातफरी मच गई साथ ही क ई लोग ऑपरेशन थियेटर की तरफ गई। बाद में शास्त्रीनगर फायर स्टेशन को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। सीएफओ जलज घसिया, सहायक अग्निशमन अधिकारी हेमराज शर्मा, बासनी अधिकारी प्रशांत सिंह चौहान, फायर मैन रक्षित, रमेश, राहुल, लोकेश सैनी ने तत्काल कार्रवाई कर आग पर काबू पाया। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, मगर ओटी में मशीनों के साथ छत को नुकसान पहुंचा है। छत का प्लास्टर भी गिर गया और मशीनें भी बिखर गई। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने वहां पहुंच कर सुध ली और व्यवस्थाएं तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories