दमोह, 20 मार्च (हि.स.)। जिले में गुरुवार को गौ हत्या सहित अनेक मामलों के आरोपी और पुलिस के बीच गोली चलने की घटना सामने आई है। इसमें सब इंस्पेक्टर आनंद अहिरवार एवं आरोपी कासिम कसाई घायल हो गये। गुरुवार सुबह आरोपी को स्थानीय राजनगर तालाब क्षेत्र में आरोपी द्वारा छिपाये हथियार को तलाशने के लिये लेकर गयी थी। उसी दौरान आरोपी ने अचानक सब इंस्पेक्टर आनंद अहिरवार पर उसी हथियार से गोली चला दी जिसको तलाशने की कार्यवाही चल रही थी। दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां से आरोपी कासिम को सागर मेडीकल कॉलेज भेज दिया गया है।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी गत दिवस हुई गौ कसी के मामले एवं इसी दौरान हत्या के प्रयास के मामले मेें फरार था। उस पर अनेक गंभीर अपराध दर्ज हैं जिसको गिरफतार करने के बाद उसके द्वारा छिपाये गये हथियार की बरामदगी के लिये कार्यवाही की जा रही थी उसी समय आरोपी कासिम ने गोली चला दी जिस पर पुलिस ने जबाबी कार्यवाही की है। दोनो का ईलाज जारी है दोनो खतरे से बाहर हैं शीघ्र ही आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जायेगा। एसपी सोमवंशी ने बताया कि आरोपी के परिवार की महिलाओं द्वारा गढी मुहल्ला में जाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है ऐसी सूचना मिली है मौके पर पुलिस भेजी गयी जहां स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में बनी हुई है।