दमोह में माउजर फायरिंग से मचा हड़कंप, दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद
Damoh, 24 जुलाई (हि.स.)
मध्य प्रदेश के Damoh जिले के हटा नगर में बुधवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुरानी रंजिश को लेकर हुए इस झगड़े के दौरान देशी माउजर से गोली चला दी गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ और लोग बाल-बाल बच गए।
पुलिस के अनुसार, यह घटना हटा थाना क्षेत्र के दमोह नाका इलाके की है। जहां जितेंद्र अहिरवार (निवासी बरोदा सिमरी, वर्तमान में चंडी जी वार्ड) का विवाद विवेक, अक्षय और धर्मेंद्र अठ्या (निवासी हिनोता सकोर) से पुरानी रंजिश को लेकर हुआ।
विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के दौरान देशी माउजर से फायर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जितेंद्र अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 125 के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीदों के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।