दमोह में 91 प्रतिशत एसआईआर कार्य सम्पन्न, कलेक्टर ने दी बधाई
दमोह, 28 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कोचर ने शुक्रवार को बताया कि दमोह एसआईआर 91 प्रतिशत से अधिक कार्य निर्विघ्न रूप से पूरा हो चुका है। उन्होंने जिम्मेदारी निभाने वाले सभी बीएलओ और अधिकारियों को धन्यवाद व बधाई दी।
4 नवंबर से शुरू हुआ अभियान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 4 नवंबर से शुरू हुए इस विशेष अभियान में दमोह जिले की प्रगति राज्य में सबसे अच्छी प्रगति में से एक है। कलेक्टर ने स्थानीय पत्रकारों के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट साझा की और एसआईआर की चुनौतियों पर भी चर्चा की।
एएसजीआर श्रेणी पर आगे होगी कार्रवाई
कलेक्टर कोचर ने बताया कि 4 दिसंबर को एसआईआर सर्वे पूरा होते ही एएसजीआर श्रेणी वाले मतदाताओं की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इनमें शामिल हैं—
- मृतक मतदाता,
- स्थानांतरित मतदाता,
- डुप्लीकेट प्रविष्टियाँ,
- अनुपस्थित मतदाता,
- और वे लोग जिन्होंने फार्म भरने से इनकार किया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि “किसी का नाम सीधे मतदाता सूची से नहीं हटाया जाएगा। हर व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया जाएगा।”
भाषाई चुनौतियों को सुलझाया
कलेक्टर ने बताया कि एसआईआर के दौरान उड़िया, बंगाली और अन्य भाषाएँ बोलने वाले बाहरी राज्यों के लोगों तक जानकारी पहुँचाने में कठिनाइयाँ आईं। इसके लिए अनुवादकों की मदद से समस्या का समाधान किया गया।
हेल्प डेस्क और फेसबुक लाइव बना समर्थन का माध्यम
उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट में हेल्प डेस्क लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अधिकारी वहां उपस्थित रहकर लगातार लोगों को मदद प्रदान कर रहे हैं। साथ ही प्रतिदिन फेसबुक लाइव के ज़रिए शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है।




