डीएपी के लिए मची मारामारी
औरैया, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रबी फसल की तैयारी के बीच किसानों के लिए डीएपी खाद की किल्लत बड़ी समस्या बन गई है। सरकार के दावे के अनुसार जिले में पर्याप्त डीएपी उपलब्ध है, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग दिखाई दे रही है।
समितियों पर लंबी लाइनें
सहकारी समितियों पर सुबह से ही किसानों की भीड़ लग जाती है। किसान घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन अधिकतर को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। ग्रामीण किसानों ने बताया कि कई-कई दिन से वे समितियों का चक्कर काट रहे हैं, फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है।
कर्मचारियों पर मनमानी के आरोप
किसानों का आरोप है कि समितियों पर तैनात कर्मचारी अपने परिचितों और चहेतों को डीएपी दे रहे हैं, जबकि बाकी किसानों को नजरअंदाज किया जा रहा है। कुछ किसानों ने बताया कि कई समितियों पर लेखपालों की ड्यूटी है, लेकिन वे वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी नहीं रख पा रहे।
प्रशासन के दावे बनाम हकीकत
प्रशासन का दावा है कि जिले में पर्याप्त डीएपी का स्टॉक मौजूद है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। किसानों का कहना है कि नियंत्रणहीन वितरण प्रणाली और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।
बुवाई पर असर और किसानों की चेतावनी
डीएपी की कमी से किसानों की बुवाई पर असर पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से तत्काल डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।




