दरभंगा, 17 नवंबर। दरभंगा जिले के नदियामी गांव में रविवार देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। गांव स्थित विष्णु ट्रेडर्स हार्डवेयर दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने मोटर चोरी कर ली। यह दरभंगा में चोरी की घटना लगातार बढ़ती वारदातों में एक और ताजा मामला है।
दुकान संचालक मनोज कुमार चौधरी उर्फ़ ठक्को जी ने बताया कि घटना लगभग रात दो बजे की है। उस समय उनके स्टाफ दुकान के अंदर ही सो रहे थे। स्टाफ के अनुसार, चोरों ने पहले दुकान के बाहर लगी लाइट बंद की और फिर पश्चिमी गेट को बाहर से लॉक कर दिया, ताकि अंदर सोए कर्मचारी बाहर न निकल सकें।
इसके बाद चोर दुकान में घुसे और मोटर खोलकर फरार हो गए। सुबह जब स्टाफ ने किसी तरह गेट खोला, तो देखा कि मोटर गायब है और उसका एक सर्किट पार्ट फर्श पर गिरा हुआ है।
मनोज चौधरी ने बताया कि फिलहाल उन्हें किसी पर संदेह नहीं है। उन्होंने घटना की सूचना फोन पर सकतपुर थाना को दी, लेकिन पुलिस मौके पर जांच करने अब तक नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही सकतपुर थाना और महिला थाना, दोनों में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे।
तारडीह प्रखंड में पिछले कुछ महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे स्थानीय लोगों में भय, असुरक्षा और गहरा आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।




