अररिया, 13 जनवरी(हि.स.)। जिले के फारबिसगंज सहित बिहार में सेवाभाव और रक्तदान के क्षेत्र मे कार्य करने वाली संस्था लाइफ सेवियर फाउंडेशन को सर्वोत्कृष्ट कार्य को लेकर दरभंगा में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मिथिला सम्मान से सम्मानित किया गया।पांच वर्षों से सेवा के क्षेत्र में अररिया सहित बिहार और बिहार के बाहर भारतवर्ष के अन्य राज्यों में अनवरत इस परिवार के द्वारा हजार लोगो को रक्तदान के द्वारा जीवनदान दिया गया।डाँ मृदुल शुक्ला द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में भारतवर्ष के लगभग सभी राज्यों के फाऊंडेशन परिवार को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।।
कोषाध्यक्ष रजत रंजन ने कहा कि संस्था रक्तदान ,कन्यादान,गरीब लाचार लोगो को बडी बीमारी के ईलाज के लिए आर्थिक मदद संस्था के द्वारा की जाती है।सचिव आदित्य भगत तथा मिडिया प्रभारी अविनाश कन्नोजिया ने कहा कि सबके सहयोग का परिणाम है की आज यह परिवार अररिया जिला के असहाय लोगो की एक आवाज बन गयी है। डॉ अजय सिंह,अमित शर्मा,विजय प्रकाश,मुनचुन झा,शुभम गुप्ता,सुजीत सिंह,रितेश राणा,गौरव सिंह ,सुजीत झा,राहुल यादव,राजा दास,सौरव दास आदि ने लाइफ सेवियर फाउंडेशन परिवार को बधाई दी।