जगदलपुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस द्वारा जिले के ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों सहित जिला पंचायत के सम्मिलन हेतु तिथि निर्धारित किया गया है। उक्त परिपेक्ष में शुक्रवार काे जारी परिपत्र के अनुसार जिले में ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन एवं जनपद जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की कार्रवाई पूर्ण होने के उपरांत शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के सभी 436 ग्राम पंचायतों में तीन मार्च को ग्राम पंचायतों का प्रथम सम्मिलन आयोजित किया जाएगा तथा ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के निर्वाचन हेतु आठ मार्च को सभी ग्राम पंचायतों में निर्वाचन सम्मिलन का आयोजन किया जाएगा।
जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्मिलन चार मार्च को एवं निर्वाचन उपरान्त जनपद पंचायतों के प्रथम सम्मिलन जनपद पंचायतों में सात मार्च को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन सम्मिलन पांच मार्च को आयोजित किए जाएंगे एवं निर्वाचन उपरांत जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा।