-10 माह की पुत्री को लेकर सीएम के हाथों लिया नियुक्ति पत्र
-ग्रामीण कार्य विभाग में अरुणा बनी है कनीय अभियंता।
पूर्वी चंपारण,06 फ़रवरी (हि.स.)।दृढ इच्छा शक्ति और कुछ करने का जुनून हो तो हर मंजिल आसान होती है। इसका उदाहरण पेश किया है अरुणा कुमारी ने शादी के बाद भी वह अपनी पढ़ाई जारी रख अपने हौसले को पंख दिया और वह आज बिहार सरकार की कनीय अभियंता बन गई है। जिले के हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के ओलाहा मेहता टोला पंचायत के बरमसवा के रहने वाले किसान विजय कुमार राय उर्फ विदय राय की पतोहु अरुणा कुमारी ग्रामीण कार्य विभाग में कनीय अभियंता के रूप में बहाल हुई है। उसके पति ई चंदन कुमार कटक में एक पीएसी कंपनी में इंजीनियर है। पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना के बैतापुर के रहने वाले अवधेश चौधरी की पुत्री अरुणा लखनऊ से बीटेक की थी। 4 फरवरी को वह अपने 10 दिन के पुत्री को गोद में लिए पटना स्थित बापू सभागार में सीएम नीतीश कुमार से नियुक्ति पत्र लिया। उस दौरान सीएम ने कहा कि यह है हमारे बिहार की बेटियां जो अपने हौसला के बदौलत इंजिनियर बन रही है।
अरुणा बताती है कि उस समय उसके आंखों से खुशी के आंसू गिरने लगा। 5 फरवरी को पटना ज्ञान भवन में उसका उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण हुआ। उसने बताया कि शादी के बाद उसके सास ससुर व पति का भरपूर सहयोग मिला, जिसके कारण वह आज इस मुकाम पर पहुंची है। उसके ससुर विदय राय गांव में मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार कर रहे है। क्षेत्रीय विधायक सह गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार प्रतिभावान बच्चों को नौकरी देने के लिए पोटली खोल दी है।