प्रयागराज, 16 अप्रैल (हि.स.)। नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र में संगम मार्ग किनारे स्थित एक कब्रिस्तान के पास बुधवार को एक युवक का शव खून से लथपथ मिला है। उसकी हत्या की आशंका जताई गई है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि नैनी कोतवाली पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि नैनी अरैल मुरादपुर निवासी मौसिम अहमद (26) पुत्र निसार अहमद का शव संगम मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान के पास पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिवार के लोगों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्हाेंने बताया कि पूछताछ में परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक बग्घी चलाने का काम करता था और उसी से अपना खर्च चलता था। वह मंगलवार को घर निकला और वापस नहीं लौटा। आज उसका शव खून से लथपथ मिला है। परिजनाें ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पाेस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपाेर्ट आने के बबाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।