राजगढ़, 20 मार्च (हि.स.)। कालीपीठ थाना क्षेत्र में ग्राम महावल की पुलिया के समीप बुधवार की रात हुए सड़क हादसे में 36 वर्षीय स्कूटी चालक की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम महावल की पुलिया के समीप हुए सड़क हादसे में स्कूटी चालक पर्वतसिंह (36) पुत्र मोगाजी सौंधिया निवासी देवलीकला गंभीर रुप से घायल हो गया,बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है युवक ब्यावरा में निजी क्लीनिक का संचालन करता था और देर रात वह स्कूटी पर सवार होकर गांव देवलीकला जा रहा था तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।