मुरादाबाद, 28 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा से भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने शुक्रवार रात्रि में केंद्र सरकार में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
भाजपा विधायक रामवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है।
विधायक रामवीर सिंह ने आगे बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने के बाद एहसास हुआ कि उनकी कार्यशैली एवं देश के प्रति अटल निष्ठा प्रत्येक व्यक्ति के लिए किस प्रकार से प्रेरणादायक है। रामवीर सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर कुंदरकी विधानसभा के विकास, उत्थान, प्रगति के लिए काम करेगी।