जोधपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर मंडी टैक्स की दर एक समान और किसान कल्याण फीस को पूर्णतया हटाने की मांग को लेकर जीरा व बासनी कृषि उपज मंडी मंगलवार को पूर्णतया बंद रही व व्यापार कार्य नहीं हुआ। इससे करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ।
हड़ताल के चलते जोधपुर के आसपास के गांवों से आने वाली गाडिय़ां जीरा मंडी गेट के बाहर खड़ी रही व किसान परेशान रहे। जीरा मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा व जोधपुर खाद्य पदार्थ व्यापार संघ अध्यक्ष प्रकाश मेहता ने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर कृषि कल्याण शुल्क, मंडी टैक्स व अन्य राज्यों से आयात होने वाले कच्चे माल पर मंडी टैक्स लगाने के विरोध में मंडी पूर्णतया बंद रही। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी तक मंडियां बंद रहेंगी।