बागपत, 30 दिसंबर (हि.स.)। हिन्दू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बड़ौत तहसील में उपजिलाधिकारी से शिकायत की है। आरोप है कि हाईकोर्ट से स्टे के बाद भी अवैध रूप से चर्च का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य काे रोका जाए।
हिन्दू संघर्ष समिति ने बताया है कि बड़ौत के कोताना रोड पर स्थित सेंट थाम्स चर्च में हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। तेजपाल व पादरी जॉयल लाज़र द्वारा नवनिर्माण कराया गया है। ये लोग शिकायत करने पर निर्माण कार्य पर रोक लगा देते हैं। कुछ समय बाद दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर देते हैं। ऐसे करके इन लोगों ने लगभग निर्माण कार्य पुरा करा लिया है। इसे ध्वस्त कराया जाना चाहिए। इन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए। आरोप है कि तेजपाल ढोडऱा गांव का निवासी है जो गाँव मे सस्ते गल्ले की दुकान चलाता है। यह चर्च कमेटी में सचिव भी है। यह भट्टे आदि पर कार्य करने वाले मजदूरों को प्रलोभन देकर उनको धर्म परिवर्तन कराने को प्रेरित करता है। ऐसे लोगों की जांच कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कार्यकर्ताओ ने हाईकोर्ट के स्टे आर्डर की कॉपी भी उपजिलाधिकारी को सौंपी। ज्ञापन देने वालों मे जय कुमार तोमर, प्रमोद शर्मा, अमित वशिष्ठ, मधुसूदन शास्त्री, अंकित बड़ोली, नीरज रुहेला, ऊषा मलिक, पूजा शर्मा, आदित्य ठाकुर, कपिल शर्मा, सत्यवीर ठाकुर पुष्पेंद्र शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।