देवरिया, 02 मई (हि.स.)। जिले के लार थाना में तैनात एक आरक्षी का गाली गलौज करने का ऑडियो वायरल होने पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया है।
एसपी विक्रान्त वीर ने बताया कि थाना लार के आरक्षी नितेश कुमार का एक ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में आरक्षी जनता को गाली देता प्रतीत हो रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षी नितेश को निलम्बित कर दिया गया है। वहीं इस संबंध में विभागीय कार्यवाही के आदेश भी दिए गए हैं।