छत्तीसगढ़ में 60वीं DGP कॉन्फ्रेंस: 28–30 नवंबर तक हाई अलर्ट, SPG ने संभाली सुरक्षा
रायपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाली 60वीं DGP कॉन्फ्रेंस को लेकर नवा रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। कॉन्फ्रेंस नवा रायपुर के IIM परिसर में आयोजित होगी।
SPG ने संभाली जवाबदेही, नया रायपुर रहेगा सील
मंगलवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम रायपुर पहुंच गई है। टीम ने कार्यक्रम स्थल, रूट और सुरक्षा बिंदुओं का निरीक्षण शुरू कर दिया। 27 नवंबर से एयरपोर्ट और मुख्य मार्गों पर विशेष प्रोटोकॉल लागू होगा। अधिकारियों के अनुसार, कॉन्फ्रेंस के दौरान नया रायपुर कई हिस्सों में आंशिक रूप से सील रहेगा।
PM मोदी करेंगे दो रात ठहराव
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 28 नवंबर को रात लगभग 7:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वे 28 और 29 नवंबर की रात नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में रुकेंगे। 30 नवंबर को शाम 5:30 बजे वे दिल्ली लौटेंगे।
500 से अधिक शीर्ष अधिकारी होंगे शामिल
कॉन्फ्रेंस में देशभर के 500 से अधिक शीर्ष पुलिस अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें सभी राज्यों के DGP, अर्धसैनिक बलों के महानिदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक शामिल हैं। आगमन पर उन्हें SP व ASP स्तर के अधिकारी रिसीव करेंगे और निर्धारित रेस्ट हाउस में ठहराया जाएगा।
सड़कें रहेंगी हाई-सिक्योरिटी जोन
छत्तीसगढ़ पुलिस बुधवार को रिहर्सल करेगी। एयरपोर्ट से IIM तक रूट पर बैरिकेडिंग, ड्रोन निगरानी, चेकिंग और मोवमेंट कंट्रोल लागू किया जाएगा।




