शराब पार्टी में विवाद, जानलेवा झगड़ा बना मौत का कारण
धमतरी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक की गला दबाकर और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मामला धमतरी हत्या मामला के रूप में सामने आया है। पुलिस ने 72 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुल के नीचे मिला शव
22 अक्टूबर को करगा-चटौद पुल के नीचे ग्रामीणों ने युवक का शव देखा। मृतक की पहचान मनीष कुमार मिथलेश (26) निवासी ग्राम करगा के रूप में हुई। शव के पास उसकी मोटरसाइकिल भी मिली। धमतरी हत्या मामला की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
ऐसे पहुंची पुलिस तक सच्चाई
साइबर सेल और एफएसएल टीम ने मिलकर मामले की पड़ताल की। पूछताछ में होमेश कुमार साहू (19), चाहत यादव (19) और मनीष कुमार साहू (21), तीनों ग्राम करगा निवासी, ने जुर्म कबूल किया।
उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर की रात शराब पीने के दौरान मृतक ने गाली-गलौज की, जिससे झगड़ा हो गया। गुस्से में होमेश ने मृतक की गला और आंख गमछे से दबाकर हत्या कर दी।
सिर कुचलकर की मौत की पुष्टि
आरोपी ने शव को पुल के नीचे फेंकने के बाद पत्थर से सिर पर वार कर मौत सुनिश्चित की। फिर मोबाइल और कपड़े छिपाकर भाग निकले। बाद में पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर खून लगे कपड़े, गमछा और जला हुआ मोबाइल बरामद किया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
बिरेझर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि धमतरी हत्या मामला में सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।




