कुरुद के संजय नगर वार्डवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट
धमतरी जिले के कुरुद नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 14, संजय नगर डिपो रोड के रहवासी सोमवार को पट्टा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वार्डवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वर्षों से लंबित भूमि पट्टा की मांग की।
2004 से रह रहे, फिर भी नहीं मिला पट्टा
वार्डवासी गंगा वर्मा, लीला चंद्राकर, पुनाराम और रूपेश निषाद ने बताया कि वे वर्ष 2004 से यहां निवास कर रहे हैं, लेकिन अब तक पट्टा नहीं मिला। इसकी वजह से वे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं। सूची में नाम आने के बावजूद मकान स्वीकृति नहीं मिली।
कुछ को मिला, बाकी अब भी प्रतीक्षारत
संजय नगर वार्ड में लगभग 40 परिवार रहते हैं। इनमें से 17 परिवारों को पहले ही पट्टा मिल चुका है, जबकि बाकी लोग अब भी इसके इंतजार में हैं। वार्डवासियों का कहना है कि अब तक केवल दो-तीन लोगों को ही आवास योजना का लाभ मिला है।
पूर्व में भी सौंप चुके ज्ञापन
रहवासी इससे पहले नगर पालिका अध्यक्ष और स्थानीय विधायक को भी पट्टे की मांग को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर वे अब कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे।
सबके मकान का सपना साकार हो
रहवासियों ने कहा कि वर्षों से बसे परिवारों को भूमि अधिकार मिलना उनका हक है। उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर पट्टा देने की मांग की ताकि “सबका मकान, सबका सपना” साकार हो सके।




