धनबाद, 22 सितंबर (हि.स.) – झारखंड के वासेपुर आरा मोड़ स्थित मटकुरिया चेकपोस्ट के पास सोमवार को एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय टोटो चालक सोनू यादव के रूप में हुई है।
सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ शव
पुलिस को तलाशी के दौरान शव आंगनबाड़ी केंद्र के सेप्टिक टैंक से मिला। शव बरामद होते ही इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच शुरू की।
परिवार में मचा कोहराम
वारदात की खबर मिलते ही सोनू यादव के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल धनबाद भेजकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।