बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का तूफान
इन दिनों सिनेमाघरों में धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चर्चा में बना हुआ है।
रणवीर सिंह की यह फिल्म दर्शकों को बड़े पैमाने पर आकर्षित कर रही है।
आठवें दिन भी कायम रहा जलवा
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने आठवें दिन 32 करोड़ रुपये की कमाई की।
इसके साथ ही धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 239.50 करोड़ तक पहुंच गया।
300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती फिल्म
महज एक हफ्ते में फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार वीकेंड पर कमाई और बढ़ सकती है।
दमदार स्टारकास्ट और निर्देशन
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म का बजट करीब 280 करोड़ बताया जा रहा है।
रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में हैं।
सीक्वल का हुआ ऐलान
दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद ‘धुरंधर पार्ट 2’ की घोषणा हो चुकी है।
यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली है।
कपिल शर्मा की फिल्म रही कमजोर
इसी बीच कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूं 2’ रिलीज हुई।
हालांकि धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सामने यह फिल्म टिक नहीं पाई।
ओपनिंग डे पर निराशाजनक आंकड़े
फिल्म ने पहले दिन केवल 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की।
रणवीर सिंह की फिल्म की आंधी में यह पूरी तरह दबती नजर आई।
‘शोले’ की री-रिलीज भी चर्चा में
‘शोले द फाइनल कट’ की री-रिलीज ने पहले दिन 27 लाख कमाए।
दर्शकों से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।




