Thu, Feb 27, 2025
21 C
Gurgaon

नैनीताल में 47 लाख की साइबर ठगी, एसटीएफ ने आगरा से आरोपी दबोचा

देहरादून, 27 फ़रवरी (हि.स.)। नैनीताल के एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 47 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कुमाऊं की टीम ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि जनपद नैनीताल निवासी पीड़ित ने दिसम्बर 2024 में दर्ज मामला दर्ज कराया। बताया कि माह दिसम्बर 2024 में उन्हें व्हाट्सएप व स्काईपएप पर अज्ञात नम्बरों से कॉल आईं। बताया कि उनके आधार कार्ड पर सिम लेकर उससे अवैध लेन-देन किया गया है। बताया कि मनी लॉण्ड्रिंग से सम्बन्धित अभियोग दर्ज किया गया है। डिजिटल अरेस्ट कर पीड़ित से विभिन्न बैंक खातो में लगभग 47 लाख रुपये की धनराशि जमा करवाकर धोखाधड़ी की गई।

मामला दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने बैंक खातों, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, व्हाट्स ऐप, बैंक खातों, सर्विस प्रदाता कम्पनियों, मेटा कंपनी से प्राप्त डेटा का विश्लेषण कर साक्ष्य संकलित किए। इसके बाद सामने आए आरोपित अमन कुशवाहा पुत्र विनोद कुशवाहा, गोकुलपुरा, थाना लोहामण्डी, उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिशें दी गयी। आरोपित अमन को आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित से घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल फोन, 01 सिम कार्ड व 01 आधार कार्ड बरामद किया गया।

एसएसपी ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में आराेपित ने साइबर अपराध के लिए जिस बैंक खाते का प्रयोग किया, उसमें मात्र 01 माह से कम समय में ही लाखों रुपयों का लेन-देन होना प्रकाश में आया है। जांच में यह भी प्रकाश में आया है कि आरोपित के बैंक खाते के विरुद्ध देश के कई राज्यों में कुल 03 साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार, अपर उपनिरीक्षक सत्येन्द्र गंगोला, हेडकांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू पाण्डेय आदि शामिल रहे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories