जालौन, 28 मार्च (हि.स.)। माह-ए-रमज़ान का आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज़ को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। जिले के संवेदनशील इलाकों में अलविदा की नमाज़ को सकुशल अदा कराने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं।
आगामी ईद-उल-फित्र व अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। एसपी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार देर शाम संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें एसपी जालौन, सीओ और कई थानों के एसएचओ मौजूद रहे। भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी जालौन ने फ्लैग मार्च किया और आम जनमानस से त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ सकुशल निपटाने की अपील की।
पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वालों और सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने की बात कही है। ड्रोन कैमरों के जरिए भी संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की नजर रहेगी। उरई टाउन के मैन मार्केट और राजमार्ग पर फ्लैग मार्च किया गया।