जगदलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में विज्ञान अनुसंधान यात्रा हेतु जिलास्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञान गुड़ी केंद्र धरमपुरा जगदलपुर में आयोजित की गई। विज्ञान हमारे जीवन का अनिवार्य अंग है विज्ञान शिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोगों में विज्ञान विषय की समझ बढ़ाना इसके साथ ही बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि जागृत करना तथा अन्वेषण के प्रति उन्हें प्रेरित करना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। इसी कड़ी में बस्तर जिले के 7 ब्लॉक से लगभग 80 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अपने कौशल का प्रदर्शन किया जिसमें आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर परचनपाल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आज शनिवार काे जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने चयनित बच्चों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर के सम्मानित किया तथा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित कर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बस्तर में प्रतिभा की कमी नहीं है, इसी कड़ी में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआआगे हमारे बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
इस दाैरान ज्ञान गुड्डी के विषय विशेषज्ञ मनीष श्रीवास्तव, श्रीनिवास एवं विश्वास सर ने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए समग्र शिक्षा कार्यालय जगदलपुर जिला कार्यालय से कार्यक्रम के प्रभारी जय नारायण पाणिग्रही एवं सूरज निर्मलकर तथा प्राचार्य एआर नोनहरे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान स्रोत शिक्षक मनीष कुमार अहीर के द्वारा किया गया।