पौड़ी गढ़वाल, 4 जून (हि.स.) – जनपद पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा विकासखंड अंतर्गत आमसौड़ गांव में संभावित भूस्खलन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने गांव का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मानसून से पहले सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली जाएं।
डॉ. चौहान ने कहा कि भूस्खलन की चपेट में आने वाले परिवारों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की ठोस व्यवस्था की जाए। उन्होंने तेज जलधारा को नियंत्रित करने के लिए उचित चैनलाइजेशन, सुरक्षा दीवारों के निर्माण और अतिरिक्त चेकडैम बनाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल संकट की समस्या भी उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम को शीघ्र समाधान करने को कहा। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।
इस निरीक्षण में अधिशासी अभियंता पेयजल निगम कोटद्वार आशीष मिश्रा, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।