महोबा में दिव्यांग छात्रों ने भ्रमण कर ऐतिहासिक धरोहरों का जाना महत्व
महोबा, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में समग्र शिक्षा के तहत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए शुक्रवार को एक विशेष एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने जिले की कई ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण कर उनके महत्व को करीब से समझा। कार्यक्रम को लेकर बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था।
कबरई विकास खंड के स्पेशल एजुकेटर सुनील दीक्षित ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा के निर्देशन और समन्वयक शशांक सचान के संयोजन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। दिव्यांग छात्रों को महोबा की प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक जगहों—रहेलिया सूर्य मंदिर, खकरा मठ, शिव तांडव इको पार्क, विजय सागर पक्षी विहार और कीरत सागर—का दौरा कराया गया।
भ्रमण के दौरान छात्रों को प्रत्येक स्थल का ऐतिहासिक महत्व, सांस्कृतिक विरासत और भौगोलिक विशेषताएं समझाई गईं। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि ये धरोहरें न केवल महोबा जिले की पहचान हैं, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक संपदा का महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं।
आयोजकों ने बताया कि छात्रों के लिए जलपान और विश्राम की उचित व्यवस्था भी की गई थी, ताकि वे सहज और आनंदपूर्ण तरीके से भ्रमण कर सकें। शिक्षकों और अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की विजिट से छात्रों में इतिहास, भूगोल और संस्कृति के प्रति समझ विकसित होती है और सीखने का दायरा व्यापक होता है।
इस मौके पर सुनील गोस्वामी, राजकुमार मौर्य, दिनेश चौहान, लक्ष्मण, अनुज कुमार तिवारी, अनिल कुमार नायक और लाल चंद्र सहित कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।




