गोपेश्वर, 22 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने शनिवार को क्लेक्ट्रैट सभागार में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना को लेकर बैठक ली। इस दौरान उन्होंने क्रीडाधिकारी को समय से सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को जनपद स्तर पर एक एम्बुलेंस और फस्ट एड किट और ब्लॉक स्तर पर फस्ट एड किट उपलब्ध कराने, जल संस्थान को खेल मैदान में पानी के टैंकर की व्यवस्था और डीईओ पीआरडी को पीआरडी जवानों की तैनाती करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए विद्यालय स्तर पर एक अप्रैल को, न्याय पंचायत स्तर पर दो व तीन अप्रैल, नगर पंचायत स्तर पर चार व पांच अप्रैल, विकासखण्ड स्तर पर छह व सात, नगर पालिका स्तर पर आठ अप्रैल व जनपद स्तर पर 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएंगी। वहीं मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए सभी ब्लॉकों में 17 व 18 अप्रैल, निकायों में 20 व 21 अप्रैल और जनपद स्तर पर 24 अप्रैल को चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।