बाराबंकी 6 फ़रवरी (हि.स.)। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर लोधेश्वर महादेवा में लगने वाले फाल्गुनी मेले की तैयारी बैठक डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी से सभी विभागों से बिंदु बार समीक्षा करते कहा कि मेले में भीड़ होगी जिससे कोई भी छुट्टा पशु वहां न टहले। मेले से उन्हे ब्लाक व पशु धन विभाग पकड़ कर गौ आश्रय स्थलों में ले जाएं। वाहनों के आने जाने के लिए जो भी मार्ग डाइवर्जन की व्यवस्था हो उसका व्यापक प्रचार प्रसार हो ताकि यातायात व्यवस्था भी चलती रहे और आने वाले श्रद्धालुओं को भी कोई दिक्क़त न हो। बोहनिया तालाब पर पर्याप्त संख्या में वालिंटियर लगाए जाएं जो कांवरियों की राम टेकानी जमा कराने में सहयोग करेंगे। पूरे मेला क्षेत्र साहित रास्तों में व आड़ी टोरियम के पास पीने के लिए साफ सुथरे पानी की व्यवस्था की जाए। एन एच आई वा पी डब्ल्यू डी अपनी सड़कों की पटरियों से झाड़ियां हटाने का कार्य करें ताकि कोई दुर्घटना न हाे सड़कों के गड्ढे भी भरवाए जाएं।।
एसपी दिनेश सिंह ने कहा जो रोड के किनारे झाड़ी झंखाड़ी लगी है वह दुर्घटना को दावत दे रही है। दुर्घटनाएं न हो इसलिए सभी तरह के अतिक्रमण हर हाल में हटाना है। सड़कों के किनारे हुए रैन कट भी सही करे। श्रद्धालुओं के भंडारे सड़क से थोड़ी दूर लगवाए जाए। केसरी पुर क्रासिंग, मोड़ व बाई पास पर ज्यादा उजाला किया जाए। यंहा ज्यादा भीड़ होती है। बैरिकेडिंग की बल्ली डेट फिट मजबूती से गड़े व नारियल की रस्सी से ही बल्ली बांधी जाए। सभी दुकानों की नंबरिंग हो व फिक्स रेट लिस्ट निर्धारित कराई जाए। सभी दुकानों के नाम नंबर की लिस्ट भी रखे। आईडी लेकर उनके कार्ड बना दिए जाए।
पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने कहा बिंदौरा व दल सराय में पांडाल लगाकर कांवरियों के रुकने की व्यवस्था करा दी जाए तो अच्छा रहेगा। सभी दुकानदार नाम लिखकर लगाए व साफ सफाई खूब रहे। एडीएम ने कहा साफ सफाई की व्यवस्था लगातार होगी जिसकी पंचायती राज विभाग मानिटरिंग करेगा।बैठक में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।