गाजियाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। थाना मुरादनगर पुलिस ने डकैती के मामले में फरार चल रहा डकैत अखिल गुप्ता बुधवार की रात में मुरादनगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस तथा लूटा हुआ बैग बरामद हुए हैं। डीसीपी ग्रामीण एसएन त्रिपाठी के मुताबिक अखिल गुप्ता पर विभिन्न थानों में आठ आपराधिक मामले दर्ज है।
श्री तिवारी ने बताया कि 13 फरवरी को रात में मुरादनगर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यापारी व कर्मचारी से 07 बदमाश गोली चलाते हुये रुपयों से भरा थैला व हिसाब का बहीखाता व दुकान की चाबी, गोदाम की चाबी लेकर मौके से भाग गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना मुरादनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। तत्पश्चात थाना पुलिस ने पूर्व में मुकदमा मामले से सम्बंधित 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
पुलिस ने अथक प्रयास के बाद मामले में फरार शत्रुघन उर्फ शत्रु उर्फ भांजा उर्फ अखिल गुप्ता उर्फ राकेश निवासी कृष्णा विहार थाना लोनी बार्डर को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ करते हुए घटना में लूटे Sirf शेष बही खाता के बैग की बरामदगी हेतु मुरादनगर क्षेत्र के गंगनहर पटरी के पास लाया गया था । इसी दौरान आरोपी ने वहां छुपाकर रखा गया हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस की आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली लगी है, जिसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया।