ट्रंप शामिल होंगे फीफा वर्ल्ड कप फाइनल ड्रॉ में
वॉशिंगटन, 2 दिसंबर (हि.स.)। व्हाइट हाउस ने सोमवार को पुष्टि की कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को वॉशिंगटन स्थित कैनेडी सेंटर में आयोजित होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2026 फाइनल ड्रॉ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन फुटबॉल जगत की सबसे महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक माना जाता है।
अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको कर रहे संयुक्त मेज़बानी
वर्ष 2026 का फीफा विश्व कप पहली बार तीन देशों—अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको—द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। यह उत्तर अमेरिका के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। राष्ट्रपति ट्रंप लगातार इस आयोजन को अपने दूसरे कार्यकाल की प्राथमिकताओं में से एक बताते रहे हैं और इसे अमेरिका की 250वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ का प्रमुख आकर्षण करार दिया है।
राजनीतिक विवादों के बीच आयोजन
साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि यह विशाल खेल आयोजन अमेरिकी राजनीति की हलचल से अछूता नहीं है। ट्रंप की कड़ी नीतियों के कारण कई मुद्दे चर्चा में रहे हैं। उन्होंने पहले भी संकेत दिए थे कि कुछ मेज़बान शहरों से मैचों को हटाने पर विचार किया जा सकता है, खासकर उन क्षेत्रों से जिन्हें वे अपराध और अवैध प्रवासन से प्रभावित बताते हैं। ये शहर अधिकतर डेमोक्रेट-शासित हैं।
व्हाइट हाउस की पुष्टि
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया को बताया,
“शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप कैनेडी सेंटर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप फाइनल ड्रॉ में शामिल होंगे।”



