Tue, Sep 23, 2025
36.6 C
Gurgaon

श्रद्धा और आस्था के साथ खुले द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर के कपाट

रूद्रप्रयाग/मद्महेश्वर/उखीमठ, 21 मई (हि.स.)। पंचकेदारों में प्रमुख द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट बुधवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे कर्क लग्न के शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और “ॐ नमः शिवाय” के घोष के साथ विधिपूर्वक श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस पावन अवसर पर तीन सौ से अधिक तीर्थयात्री और स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कपाट खुलने से पूर्व सुबह 10:30 बजे विशेष पूजा-अर्चना आरंभ हुई। मंदिर प्रांगण में भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह डोली के आगमन के बाद वैदिक विधि-विधान के साथ कपाट खोले गए। कपाट खुलते ही पुजारी शिवलिंग स्वामी ने स्वयंभू शिवलिंग का समाधि रूप शृंगार किया, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं को निर्वाण दर्शन और फिर श्रृंगार दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था। भगवान की डोली ने कपाट खुलने से पूर्व परंपरा अनुसार भंडार और पूजन बर्तनों का निरीक्षण भी किया।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कपाटोद्घाटन पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, विजय कपरवाण और मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भी इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह डोली 18 मई को ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से यात्रा पर रवाना हुई थी। 19 मई को रांसी स्थित राकेश्वरी मंदिर, 20 मई को गौंडार गांव में प्रवास करने के पश्चात बुधवार को मद्महेश्वर मंदिर पहुंची।

इस पावन अवसर पर पंच गोंडारी हक-हकूकधारी, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य शिवसिंह रावत, वेदपाठी अरुण नौटियाल, मंदिर प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, देवरा प्रभारी देवेंद्र पटवाल, डोली यात्रा प्रभारी दीपक पंवार समेत गौंडार गांव के हक-हकूकधारी और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

SGT University में नजीब जंग ने की डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर की घोषणा!

SGT यूनिवर्सिटी में नजीब जंग ने सिर्फ प्रेरणा नहीं दी, बल्कि एक नई शिक्षा क्रांति की नींव भी रखी। क्या है इसकी खासियत?

SGT विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर: चरक जयंती पर मानवता की अनमोल मिसाल

SGT विश्वविद्यालय में चरक जयंती पर लगे रक्तदान शिविर ने आयुर्वेद की मूल भावना – सेवा और करुणा – को जीवंत किया।

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories