डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम का काशी विश्वनाथ मंदिर दौरा
वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन, मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। उन्होंने पत्नी वीना रामगुलाम के साथ पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया।
पूजन-अर्चन और लोक कल्याण की कामना
मंदिर के अर्चकों के मार्गदर्शन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री ने षोडशोपचार विधि से बाबा का पूजन-अर्चन किया। उन्होंने मॉरीशस में जनता की खुशहाली और विकास की कामना की।
अंगवस्त्रम और स्मृतिचिह्न भेंट
मंदिर न्यास की ओर से डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम को अंगवस्त्रम, प्रसाद और स्मृतिचिह्न भेंट किया गया। विस्तारित और भव्य काशी विश्वनाथ धाम देखकर प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी काफी आह्लादित नजर आए।
सुरक्षा और श्रद्धालुओं का स्वागत
प्रधानमंत्री के आने-जाने पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मार्ग पर यातायात प्रतिबंध लागू था। श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के उद्घोष से उनका स्वागत किया और प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया।
वार्ता और अन्य कार्यक्रम
मंदिर दर्शन के बाद डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम होटल लौटे और विश्राम किया। इसके बाद उनका काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। इससे पहले दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। गुरुवार को प्रधानमंत्री ने विवेकानंद क्रूज से काशी की गंगा आरती भी देखी।