Thu, Apr 3, 2025
30 C
Gurgaon

जयपुर-अजमेर हाईवे पर अब कार ड्राइवर को टोल टैक्स के 15 रुपये ज्यादा देने होंगे

जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। जयपुर-अजमेर हाईवे पर 31 मार्च की रात से गाड़ी चलाना महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस रोड पर टोल टैक्स की दरों में पांच से लेकर 70 रुपये तक का इजाफा किया है। ये दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी।

नई संशोधित दरों के मुताबिक जयपुर से किशनगढ़ तक जाने वाले कार ड्राइवरों को अब 140 की बजाय 155 रुपए टोल टैक्स देना पड़ेगा। इस रूट पर ठीकरिया और बड़गांव टोल प्लाजा हैं। इसी तरह हल्के कॉमर्शियल व्हीकल, मिनी बस पर टोल टैक्स 225 रुपये देना पड़ता है, जो 240 रुपये हो जाएगा।

जयपुर-किशनगढ़ हाईवे देश के टॉप-10 व्यस्ततम हाईवे में शुमार है। जयपुर में ठीकरिया टोल प्लाजा पर हर रोज औसतन 33 हजार से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं। इनसे हर रोज 60 लाख रुपये से ज्यादा का टोल टैक्स वसूला जाता है।

जयपुर में बनी दक्षिणी रिंग रोड (अजमेर बाइपास से आगरा बाइपास तक) पर भी एक अप्रैल से टोल की दरों में बढ़ोतरी हाेगी। अभी अजमेर रोड से आगरा रोड तक जाने वाले कार ड्राइवर को इस पूरे 47 किलोमीटर के रोड पर 120 रुपये का टोल टैक्स देना पड़ता है।

वहीं, हल्के कॉमर्शियल व्हीकल, मिनी बस पर टोल टैक्स 195 रुपयेलगता है। इन टोल की दरों में कितनी बढ़ोतरी होगी, ये अभी निर्धारित नहीं है। लेकिन, 30 मार्च तक इन दरों का भी निर्धारण किया जाएगा।

अजमेर रोड पर करीब 10 जगह पर फ्लाईओवर बनाने का काम पूरा हो चुका है। इन पर करीब 300 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया है। सबसे आखिर में 25 मार्च को भांकरोटा में फ्लाईओवर का काम पूरा हो गया था। इसे भी लोगों के लिए खोल दिया गया है।

इससे पहले एनएचएआई की ओर से इस हाईवे पर पिछले चार साल में नाै फ्लाईओवर (हीरापुरा, नर्सिंगपुरा, दहमीकलां, महलां, गाडोता, मोखमपुरा, सावरदा, पाडासोली, बांदर सिंदरी) बनाए जा चुके थे। इससे हाईवे के सभी 10 ब्लैक स्पॉट्स बंद हो गए हैं।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories