उत्तर प्रदेश सरकार दुधवा महोत्सव-2025 का आयोजन पहली बार लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में करने जा रही है। यह महोत्सव नवम्बर माह में तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगा और ईको-टूरिज्म, वन्यजीव संरक्षण और स्थानीय संस्कृति का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करेगा।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य दुधवा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख पर्यटन स्थल बनाना है। महोत्सव में पर्यटक वन्यजीव सफारी, गाइडेड नेचर वॉक, बर्ड वाचिंग, ग्रामीण कल्चरल टूर, योग और बच्चों के लिए इको-कैंप का अनुभव ले सकेंगे। एडवेंचर एवं इको-स्पोर्ट्स के तहत वाल क्लाइम्बिंग, साइकिल ट्रैक और इंडोर गेम्स जैसी गतिविधियां भी होंगी।
महोत्सव में 250 टेंट की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें 50 लग्जरी और 200 डिलक्स टेंट शामिल होंगे। सुरक्षा और बैठने की पुख्ता व्यवस्थाओं के साथ प्रतिदिन 1,000 लोगों के बैठने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जयवीर सिंह ने कहा कि महोत्सव न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल देगा। दुधवा टाइगर रिजर्व बाघ, हाथी, बारहसिंगा और गैंडों सहित विविध पक्षियों और वन्यजीवों का घर है।
यूपी टूरिज्म निदेशक प्रखर मिश्रा ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से आगंतुक दुधवा की जैव विविधता और जनजातीय संस्कृति से परिचित होंगे। इको-फ्रेंडली कैम्पिंग, जंगल सफारी और लोक कला प्रस्तुतियां पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण होंगे।
महोत्सव का थीम “ईको-टूरिज्म, नेचर एंड कल्चर सेलिब्रेशन” रखा गया है, जो प्रदेश की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विविधता को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करेगा।