कांकेर, 3 मई (हि.स.)। जिले के ग्राम ठेलकाबोड़ में एक बार फिर वन्य प्राणी तेंदुए की दहशत देखने को मिली है। बीती शुक्रवार रात एक तेंदुआ गांव में घुस आया और एक मवेशी को अपना शिकार बनाने का प्रयास कर रहा था। मवेशी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर तेंदुए को वहां से खदेड़ दिया है। ग्रामीणों की सूझबूझ से तेंदुए का शिकार हाेने से काेठे में बंधी मवेशी बच गई । गौरतलब है कि इससे पहले भी इस गांव में तेंदुआ कई बार दिखाई दे चुका है और मुर्गे, कुत्तों सहित कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। लंबे समय से वन्य प्राणी तेंदुए की सक्रियता के चलते गांव में भय व्याप्त है। वहीं सूचना पर वन विभाग आज शनिवार काे गांव में पहुंचकर सचेत रहने की अपील की है।
Popular Categories