ECB ने कूकाबुरा गेंद प्रयोग को किया समाप्त, 2026 से काउंटी चैम्पियनशिप में फिर लौटेगी ड्यूक बॉल
लंदन, 8 नवंबर (हि.स.)। ECB ने कूकाबुरा गेंद प्रयोग समाप्त करने का फैसला ले लिया है। अब 2026 सीजन से इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में फिर से पारंपरिक हैंड-स्टिच्ड ड्यूक बॉल का ही इस्तेमाल किया जाएगा।
कूकाबुरा प्रयोग तीन साल बाद समाप्त
ECB ने कूकाबुरा गेंद के प्रयोग की शुरुआत खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में खेलने का अनुभव देने के लिए की थी। लेकिन यह प्रयोग उम्मीद के मुताबिक असरदार साबित नहीं हुआ। कई मैचों में गेंद से खास स्विंग और मूवमेंट देखने को नहीं मिला, जिससे रोमांच कम होता गया।
मैच रोमांच में आई कमी
इसका सबसे बड़ा उदाहरण इस साल ओवल में हुआ मुकाबला रहा, जिसमें सरे ने डरहम के खिलाफ 820 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसी तरह कई बार गेंदबाजों को विकेट लेने में संघर्ष करना पड़ा। इन सब कारणों के चलते ECB ने कूकाबुरा गेंद प्रयोग समाप्त करने का निर्णय लिया।
निदेशकों और कमेटी की सिफारिश
18 काउंटियों के क्रिकेट निदेशकों ने हाल ही में हुई बैठक में इस प्रयोग को रोकने की सिफारिश की थी। इसके बाद ECB की प्रोफेशनल गेम कमेटी ने इस सप्ताह इसे औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी।
2026 में ड्यूक बॉल की पूरी वापसी
2023 में दो राउंड, फिर 2024 और 2025 में चार-चार राउंड में कूकाबुरा गेंद का उपयोग हुआ। लेकिन अब 2026 सीजन से सभी 14 राउंड ड्यूक बॉल से ही खेले जाएंगे।




