-ईसीसी ने शिक्षकों और छात्रों के विदाई समारोह का किया आयोजन
प्रयागराज, 30 मई (हि.स.)। अर्थशास्त्र विभाग, यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज की ओर से शुक्रवार को प्रो विवेक कुमार निगम और एमए बीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमेश प्रताप सिंह ने विभाग से 30 जून को सेवानिवृत हो रहे प्रोफेसर विवेक कुमार निगम और पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एल हरमीट तथा साथ ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ध्रुव कुमार को कार्यक्रम में सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण एस मोजेज और प्रो सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर और अंगवस्त्रम द्वारा सभी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रो निगम ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी का सम्बंध ऐसा है कि दोनों ही कभी रिटायर नहीं होते हैं। विद्यार्थी ही शिक्षक की पूंजी हैं। प्राचार्य प्रोफेसर मोजेज ने प्रो निगम और डॉ हरमीट को महाविद्यालय के लोकप्रिय शिक्षकों में से एक बताया। कहा कि डॉ निगम कठिन से कठिन विषयों को बहुत ही आसानी से समझने के लिए जाने जाते रहे हैं। प्रो मोजेज ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी विश्व के प्रत्येक देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और देश में लगभग सभी क्षेत्रों में प्रतिष्ठित पदों पर विद्यमान है।
विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रो निगम छात्र की अभिरुचि और क्षमता अनुसार उसे समझाते थे और न सिर्फ विषय को आसान बना देते थे बल्कि उसके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते थे। प्रो सिंह ने छात्रों से कहा कि वे मेहनत करें और सफल हों तथा महाविद्यालय, समाज और राष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर अर्थशास्त्र की शिक्षिका तान्या कृष्ण, हिन्दी विभाग के डॉ पद्मभूषण प्रताप सिंह, गजराज पटेल सहित अर्थशास्त्र विभाग के शोध छात्र और एमए तथा बीए के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।