कोलकाता, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में बालू तस्करी मामलों की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बड़ा अभियान चलाया। ईडी की टीमें कोलकाता के बेंटिंग स्ट्रीट, झाड़ग्राम के लालगढ़ और गोपीवल्लभपुर, आसनसोल के मुरगाशोल सहित कुल सात स्थानों पर एकसाथ पहुंचीं।
सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई बालू तस्करी से जुड़े वित्तीय लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की जा रही है। पिछले महीने झाड़ग्राम के गोपीवल्लभपुर इलाके में शेख जहिरुल शेख के घर भी छापेमारी हुई थी। वह पहले ग्राम पुलिस में कार्यरत थे और बाद में बालू कारोबार में शामिल हुए।
ईडी का यह नया अभियान राज्य में जारी अवैध बालू कारोबार की गहराई तक जांच से जुड़ा माना जा रहा है। एजेंसी का कहना है कि छापेमारी में कई कारोबारी और प्रभावशाली लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।
राज्य में ईडी की लगातार कार्रवाई से राजनीतिक हलकों में हलचल मची है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह केवल अवैध लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए की जा रही कार्रवाई है।