प्रयागराज, 31 मार्च (हि.स.)। ईद उल फितर की नमाज़ ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदत के साथ अता की गई। रामबाग ईदगाह समेत सभी स्थानों पर नमाज सकुशल संपन्न हो गई।
इस मौके पर ईदगाहों और मस्जिदों में जुटी जमात ने मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी। इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब दिखी, हिंदुओं ने ईदगाह के बाहर देखी व्यवस्था और नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।
इसी क्रम में नैनी में ईद उल फितर की नमाज़ ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदत के साथ अता की गई। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रही। नैनी के स्टेशन रोड पर स्थित ईदगाह में आसपास के इलाके से बड़ी जमात जुटी। इस दौरान सभी ने मुल्क के अमन और चैन के लिए दुआ मांगी। नमाज़ के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। प्रयनागराज के नैनी कोतवाली, नगर कोतवाली समेत सभी स्थानों पर फोर्स के साथ ही विशेष पुलिस अधिकारी तैनात रहे। (एसपीओ) के साथियों ने ईदगाह के बाहर सुरक्षा व्यवस्था देखी। इसी प्रकार शाहजी का पूरा, पूरा फतेह मोहम्मद, इंदलपुर, महेवा, डांडी, तिगनौता, दांदूपुर, भंडरा, रामबाग, करेली, खुल्दाबाद , धूमनगंज, पूरामुफ्ती सहित पूरे जनपद में नमाज़ अता की गई।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत एवं यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव पुलिस टीम के साथ ईद उल फितर की नमाज सकुशल संपन्न कराया।