Thu, Apr 3, 2025
25 C
Gurgaon

राजस्थान में गुलाबी ठंड का असर, 2 अप्रैल से हल्की बारिश की संभावना

जयपुर, 30 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का अहसास बना हुआ है। कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में दिन का तापमान औसत से 4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 2 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे दक्षिण राजस्थान के आठ जिलों में बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों में राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह प्रदेशभर में तेज हवा के साथ मौसम साफ रहा, लेकिन दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं। जयपुर, दौसा, अजमेर, जोधपुर, सीकर और नागौर समेत कई जिलों में इसका असर दिखा। दोपहर बाद दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बादल छाने से लोगों को धूप और गर्मी से राहत मिली। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान फलौदी में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बाड़मेर, धौलपुर, डूंगरपुर और कोटा में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिनभर आसमान साफ रहा लेकिन शाम होते-होते बादल छा गए और देर रात ठंडी हवाएं चलीं। न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 7.2 डिग्री और माउंट आबू में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पाली, करौली, सिरोही, बारां, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, सीकर, पिलानी, भीलवाड़ा और टोंक में भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार एक अप्रैल तक उत्तरी हवाओं का असर रहेगा और तापमान सामान्य से कम रहेगा। 2 अप्रैल से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी और झालावाड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories