-देश में भाईचारा व अमन चैन के लिए की गई दुआ
गाजियाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। दिल्ली से सटे ईद-उल-फितर का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लाखों मुस्लिमों ने जिले की सभी ईदगाहों व मस्जिदों में ईदुल फितर नमाज अदा की गई। इस दौरान कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे । नमाज के दौरान देश में अमन चैन व भाईचारा कायम रखने की दुआ की गई।
अलग अलग समय पर ईद की नमाज अदा गयी। सुबह से ही नमाज अदा करने भारी संख्या में लोग पहुंचे। कैला भट्ठा ,मिर्जापुर सिद्धार्थ विहार स्थित ईदगाह समेत शहर की अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन-शांति की दुआ मांगी।
शहर में ईद के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बार खास बात यह रही की लगभग सभी गांव में ज्यादा भीड़ होने के कारण अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई।
एसीपी सिटी ने आमजन से शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “ईद का त्योहार प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है। हम सभी को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ इसे मनाना चाहिए।” केला भट्टा इस्लामनगर स्थित ईदगाह में मुफ्ती जमीर अहमद ने तथा मिर्जापुर सिद्धार्थ विहार ईदगाह में हाफिज इंतजार अहमद ने नमाज अदा कराई।