अनूपपुर, 31 मार्च (हि.स.)। आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के माहौल में एखलास व एहतराम के साथ ईद का त्योहार जिले भर मे शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। एक माह से चला आ रहा पवित्र रमजान का पावन महीना सोमवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा ईदगाह में नमाज अदा करने साथ समाप्त हो गया। जिलेभर के विभिन्न ईदगाहों में सिर झुकाकर सजदा किया और विश्व कल्याण की दुआ मांगी गई।
जिला मुख्यालय अनूपपुर में प्रात: 8 बजे ईदगाह में ईद की नमाज मदीना जमा मस्जिद के हाफिज मो. सलमान द्वारा अदा कराई गई। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि ईद के मौक पर जिलेभर में 27 मस्जिद और ईदगाहों पर नमाज अदा की गई। जिलेभर के सभी थाना क्षेत्रों प्वाईंट बनाते हुए 300 सुरक्षा बल के साथ 13 मोबाइल पेट्रोलिंग रहीं तैनात किए गए थे। इसके सभी जगह शांतिपूर्वक नमाज अदाएगी के साथ पर्व मनाया गया है। वहीं लोगो ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी। इस दौरान जिला प्रशसन और पुलिस सभी जगहों पर तैनात रही।
कोतमा में राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने ईदगाह पहुंच दी मुबारकबाद
ईद के मौके पर सोमवार को कोतमा ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईदगाह स्थल पर प्रशासन के साथ ही पुलिस विभाग नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजेन्द्रग्राम में भी ईद के मौके पर स्थानीय मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुहिला नदी के किनारे बने मस्जिद में खुशियों के साथ नमाज अदा की तथा अल्लाह के सजदे में अपना सिर एक साथ झुकाया, जबकि भालूमाड़ा में ईद उल फित्र का पर्व सदभावनापूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाया गया। सुबह भालूमाड़ा ईदगाह में नमाज 9 बजे अदा की गई। नमाज अदाएगी की बाद उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को ईद का मुबारकबाद पेश की। कोतमा नगरीय क्षेत्र में पूर्व निर्धारित समयानुसार ईद की नमाज अदाएगी की गई। नमाज सम्पन्न होने के बाद सभी नमाजियों ने उपस्थित लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं जैतहरी नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल फितर में भी मस्जिद में नमाज अदा की गई।
कानून व्यवस्था का लिया जायजा
ईद- उल- फितर के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सद्भावना और भाईचारे की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने कानून एवं शांति व्यवस्था के तहत अनुभाग अनूपपुर, जैतहरी ,पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा में कार्यपालक दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की तैनातगी की गई थी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ईद- उल -फितर के मौके पर नमाज अदा की गई।