एक शाम साँवरे के नाम : भक्ति, प्रेम और उल्लास से झूम उठा अजीतमल
औरैया, 08 नवम्बर (हि. स.)। अजीतमल जनता महाविद्यालय परिसर में आयोजित “एक शाम साँवरे के नाम” चौथा श्री श्याम जन्मोत्सव भक्तिभाव, प्रेम और उल्लास से भरे माहौल में सम्पन्न हुआ। पूरा परिसर रंग-बिरंगी रोशनी, पुष्प सजावट और “जय श्री श्याम” के उच्चारों से गूंज उठा।
भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम
अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलन के बाद पुष्प होली, इत्र वर्षा और राधा-कृष्ण की झांकियों ने भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया। श्रद्धालु भजनों की तान पर झूमते दिखाई दिए।
भजन संध्या में कलाकारों का जलवा
अर्पणा मिश्रा और अनन्त मिश्रा की मधुर प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं के मन को छू लिया। शर्मा सिस्टर्स ने अपने स्वर में भक्ति की लहर जगाई। वहीं राजा सांवरिया की ऊर्जावान प्रस्तुति ने कार्यक्रम को चरम पर पहुंचाया।
संगीतमय रात और लाइव प्रसारण
सागर म्यूजिकल ग्रुप ने संगीत की कमान संभाली और कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृष्णा स्टूडियो आगरा द्वारा किया गया, जिससे दूरस्थ श्रद्धालु भी आयोजन से जुड़े रहे।
मध्यरात्रि में श्याम जन्मोत्सव
गुरुवार रात 12 बजे केक काटकर बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दीपमालाएं, शंखनाद और जयकारों के बीच परिसर का हर कोना भक्तिरस में डूब गया।




