– शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के बाद होगी मतगणना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। दिल्ली हाई कोर्ट समेत दिल्ली की सभी निचली अदालतों में बार एसोसिएशन के लिए मतदान सुबह 09 बजे से जारी है। शाम 05 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतगणना शुरू होगी। कड़कड़डूमा कोर्ट छोड़कर लगभग सभी कोर्ट परिसर में नौ बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
आज हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अलावा द्वारका कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, तीस हजारी कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और साकेत कोर्ट के बार एसोसिएशन के चुनाव हो रहे हैं। आज कड़कड़डूमा कोर्ट में सुबह मतदान देर से शुरू हुआ। कड़कड़डूमा कोर्ट के शाहदरा बार एसोसिएशन के लिए मतदान साढ़े 10 बजे शुरू हुआ। देरी की वजह शाहदरा बार एसोसिएशन में इलेक्शन कमिश्नर प्रमोद नागर के छोटे भाई का निधन बताया जा रहा है।
दिल्ली के सभी जिला कोर्ट बार एसोसिएशन में कड़कड़डूमा कोर्ट का शाहदरा बार एसोसिएशन सबसे बड़ा बार एसोसिएशन है, जहां पर 6000 से ज्यादा सदस्य वकील मतदाता हैं। शाहदरा बार एसोसिएशन में 13 पद के लिए 94 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां 25 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर वकील बारी-बारी से अपना वोट डाल रहे हैं। शाम को मतदान खत्म होने के बाद यहां मतगणना शुरू होगी। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शाहदरा और पूर्व जिले की पुलिस ने यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमान संभाली हुई है। कुछ अर्धसैनिक बल के जवान भी लगाए गए हैं।
इसी तरह राऊज एवेन्यू कोर्ट में पहली बार हो रहे सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए भी मतदान सुबह 09 बजे शुरू हो गया था। यहां 05 बजे तक मतदान होगा। राऊज एवेन्यू कोर्ट के लिए नवगठित सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव पहली बार हो रहा है। इस बार पहली बार ऐसा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी बार एसोसिएशन के चुनाव में महिला वकीलों को भी आरक्षण दिया गया है।