अररिया 19 फरवरी(हि.स.)।जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र में बड़े बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन को काटा।बुधवार को बिजली विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर दर्जनों उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन को काटा गया। जानकारी के अनुसार भरगामा प्रखंड क्षेत्र में कुल 36 हजार 513 उपभोक्ताओं में से एक साल से अधिक समय से एवं 5 हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 12 हजार 968 है। भरगामा बिजली विभाग कार्यालय के द्वारा इन सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता जियाउल हक अंसारी ने बताया कि मार्च क्लोजिंग व साल के अंतिम माह को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा टीम बनाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल बकाया,अवैध रूप से बिजली उपयोग एवं बिना कनेक्शन लिए बिजली उपयोग करने वालों की लगातार जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ टीम क्षेत्र के टोले व मोहल्ले के घर-घर जाकर मीटर की जांच,लोड चेक,अवैध रूप से बिजली के उपयोग करने वाले एवं बकाया बिजली बिल रखकर बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन काटकर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।