सेवायोजन कार्यालय में कर्मचारियों की कमी, रोजगार की आस लगाए बैठे युवा परेशान
अल्मोड़ा, 20 जुलाई।
जहां एक ओर युवा बेहतर भविष्य की उम्मीद में सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कर रहे हैं,
वहीं दूसरी ओर यह कार्यालय खुद कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा है।
17 में से सिर्फ 9 पदों पर कर्मचारी तैनात
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा में स्वीकृत 17 पदों के सापेक्ष केवल 9 कर्मचारी ही कार्यरत हैं।
सबसे अहम बात, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी का पद भी लंबे समय से खाली पड़ा है,
जिससे कार्यालय संचालन और निर्णय प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।
53,724 युवाओं का नवीनीकरण और काउंसलिंग खतरे में
फिलहाल यहां 53,724 युवाओं के पंजीकरण और नवीनीकरण की जिम्मेदारी मात्र नौ कर्मचारियों पर है।
इसके साथ ही कैरियर काउंसलिंग और रोजगार मेलों से जुड़ा कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इससे युवा निराश हो रहे हैं।
एक पद, छह जिलों की जिम्मेदारी
अल्मोड़ा के इस पद पर नियुक्त अधिकारी को बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ और चंपावत समेत 19 कार्यालयों की जिम्मेदारी भी दी गई है।
लेकिन जब वह पद ही खाली हो, तो संचालन कैसे हो?
तैनाती प्रक्रिया जारी
प्रभारी अधिकारी आर.के. पंत के अनुसार, कर्मचारियों की कमी के चलते कार्य बाधित हो रहे हैं।
रिक्त पदों की जानकारी निदेशालय को भेजी गई है और तैनाती प्रक्रिया प्रगति में है।