जोधपुर, 6 मार्च (हि.स.)। विद्युत राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि उपभोक्ताओं को जो सौ यूनिट बिजली फ्री योजना दी जा रही है उसको प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से जोडक़र 150 यूनिट कर दिया जाएगा। उपभोक्ता को सोलर पैनल से जोड़ा जाएगा। इसके लिए योजना बनाई जा रही है, धरातल पर आने में दो से तीन महिने लग सकते है। उपभोक्ताओं के डेढ़ सौ से दो सौ यूनिट फ्री बिजली का लाभ भी मिल सकता है। जो भी उपयोक्ता अभी लाभांवित है उन्हें सोलर पैनल से जोड़ा जाएगा, उन्हें लाभ मिल सकेगा।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोलर में राजस्थान देश का एक हब बनता जा रहा है। इसके लिए पार्क डवलप किए जा रहे है। 30 हजार मेगावाट के लिए पार्क डलवप किया जा रहा है। इसके साथ ही बड़ी कंपनियों से एग्रीमेंट किया जा रहा है। कई माध्यम से सोलर को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
नागर ने कहा कि सोलर पार्क के लिए जमीन का आवंटन भी उस हिसाब से किया जाएगा। सोलर के माध्यम से राजस्थान के लोगों को काम देने का भी प्रयास किया जाएगा। कृषि, इंडस्ट्रीज को भी बढ़ावा मिलेगा। किसानों को गर्मियों में बिजली उपलब्धता के सवाल पर कहा कि किसानों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, आने वाले समय में उस हिसाब से कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिजली के लिए केंद्र से भी सहयोग मिला है। डबल इंजन सरकार अच्छा कार्य कर रही है। पिछली सरकार ने बैकिंग का भार बढ़ाया था वह अब हमारे ऊपर नहीं है। किसानों और उपभोक्ताओं को बिना कटौती बिजली उपलब्धता बढ़ाई जाएगी।