इंग्लैंड के महान क्रिकेटर रॉबिन स्मिथ का 62 वर्ष की उम्र में निधन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रॉबिन स्मिथ का पर्थ में उनके अपार्टमेंट में अचानक निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। स्मिथ को उनकी घुँघराली बालों और दमदार बल्लेबाज़ी की वजह से दुनिया भर में “द जज” नाम से जाना जाता था।
टेस्ट और वनडे दोनों में छोड़ी गहरी छाप
रॉबिन स्मिथ ने 1988 से 1996 तक इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 4,236 रन बनाए। उनका औसत 43.67 रहा और उन्होंने 9 टेस्ट शतक जड़े। उनका पसंदीदा और पहचान बन चुका स्क्वेयर कट दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों के सामने भी बेखौफ खेला जाता था।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 71 मैच खेले और 1992 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने वाली इंग्लैंड टीम का अहम हिस्सा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन में 1993 में खेली गई उनकी नाबाद 167 रन की पारी इंग्लैंड का एकदिनी रिकॉर्ड 2016 तक बनी रही।
परिवार ने बयान जारी कर अटकलों से बचने की अपील की
ईसीबी के माध्यम से जारी परिवार के बयान में कहा गया कि रॉबिन स्मिथ सोमवार, 1 दिसंबर को अचानक चल बसे। मौत का कारण अभी अज्ञात है। परिवार ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पुराने शराब और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों के आधार पर किसी तरह की अटकलें न लगाई जाएँ।
दक्षिण अफ्रीका से इंग्लैंड तक का सफर
डरबन (दक्षिण अफ्रीका) में ब्रिटिश माता-पिता के घर जन्मे स्मिथ अपने भाई क्रिस स्मिथ के साथ इंग्लैंड आए। उन्होंने 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हेडिंग्ले में टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने दो शतक एशेज में और तीन वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए। 1994 में सेंट जॉन्स में बनाया गया 175 रन उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है।
क्रिकेट जगत में शोक
रिटायरमेंट के बाद वह पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में रहने लगे। हाल ही में पर्थ में हुए एशेज टेस्ट के दौरान भी वह नजर आए थे।
ईसीबी अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा,
“रॉबिन स्मिथ दुनिया के तेज गेंदबाजों के सामने मुस्कुराते हुए डटकर खड़े होने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने अपनी बहादुरी और हुनर से इंग्लैंड क्रिकेट को गर्व से भर दिया।”




